सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

माँ तेरे दूध का हक़ मुझसे अदा क्या होगा, तू है नाराज तो खुश मुझसे खुदा क्या होगा। इस दुनिया में केवल माँ-बाप ही आपसे बिना स्वार्थ के प्यार करते हैं। न जाने कैसे पत्थर की मूर्ति के लिए अपने घर में जगहा बना लेते है वो लोग जिनके घर में माँ-बाप के लिए कोई जगहा नहीं होती है। जिस घर में माँ-बाप की कदर नहीं होती, उस घर में कभी बरकत नहीं होती। फुल कभी दोबारा नहीं खिलते, जन्म कभी दोबारा नहीं मिलते, मिलते है लोग हजारों पर हजारों गलितियाँ माफ करने वाले माँ-बाप दोबारा नहीं मिलते। मुझे किसी और जन्नत का नहीं पता क्योंकि मैं माँ के क़दमों को ही जन्नत कहती हूँ।

 माँ तेरे दूध का हक़ मुझसे अदा क्या होगा, तू है नाराज तो खुश मुझसे खुदा क्या होगा।

इस दुनिया में केवल माँ-बाप ही आपसे बिना स्वार्थ के प्यार करते हैं।

न जाने कैसे पत्थर की मूर्ति के लिए अपने घर में जगहा बना लेते है वो लोग जिनके घर में माँ-बाप के लिए कोई जगहा नहीं होती है।

जिस घर में माँ-बाप की कदर नहीं होती, उस घर में कभी बरकत नहीं होती।

फुल कभी दोबारा नहीं खिलते, जन्म कभी दोबारा नहीं मिलते, मिलते है लोग हजारों पर हजारों गलितियाँ माफ करने वाले माँ-बाप दोबारा नहीं मिलते।



मुझे किसी और जन्नत का नहीं पता क्योंकि मैं माँ के क़दमों को ही जन्नत कहती हूँ।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

एक अच्छी माँ तो हर बेटे के पास होती है लेकिन एक अच्छा बेटा हर एक माँ के पास नहीं होता। बाल वनिता महिला वृद्ध आश्रम से ईश्वर न दिखाई देने वाले माता-पिता होते है लेकिन माँ-बाप दिखाई देने वाले ईश्वर है। नफरत है मुझे हर उस इंसान से जो छोटी-छोटी बात में अपनी माँ की कसम खा कर उसे दाव पे लगा देते है। कुछ पल बैठा करो माँ-बाप के पास हर चीज नहीं मिलती मोबाइल के पास। जिंदगी में जादू बहुत देखे है पर यकीं मानिए बीमार होने पर माँ का नजर उतारने वाला जादू सबसे ज्यादा हुआ। किसी ने कहा है की अच्छे कर्म करने से मरने के बाद स्वर्ग मिलेगा और मैं कहता हूँ की माँ की सेवा करोगे तो जीते जी जन्नत मिलेगी।

 एक अच्छी माँ तो हर बेटे के पास होती है लेकिन एक अच्छा बेटा हर एक माँ के पास नहीं होता। बाल वनिता महिला वृद्ध आश्रम से ईश्वर न दिखाई देने वाले माता-पिता होते है लेकिन माँ-बाप दिखाई देने वाले ईश्वर है। नफरत है मुझे हर उस इंसान से जो छोटी-छोटी बात में अपनी माँ की कसम खा कर उसे दाव पे लगा देते है। कुछ पल बैठा करो माँ-बाप के पास हर चीज नहीं मिलती मोबाइल के पास। जिंदगी में जादू बहुत देखे है पर यकीं मानिए बीमार होने पर माँ का नजर उतारने वाला जादू सबसे ज्यादा हुआ। किसी ने कहा है की अच्छे कर्म करने से मरने के बाद स्वर्ग मिलेगा और मैं कहता हूँ की माँ की सेवा करोगे तो जीते जी जन्नत मिलेगी। बाल वनिता महिला वृद्ध आश्रम

तूने जब धरती पर साँस ली तेरे माँ-बाप तेरे साथ थे, माता-पिता जब अंतिम साँस ले तब तू भी उनके साथ रहना। माँ-बाप की एक दुआ जिंदगी बना देगी, खुद रोएगी मगर आपको हँसा देगी, कभी भूल कर भी माँ को मत रुलाना, आँसू की एक बूँद पूरी धरती डूबा देगी। जिंदगी में ऊपर वाले से इतना जरूर मांग लेना की माँ के बिना कोई घर न हो और कोई माँ बेघर ना हो। करो दिल से सजदा तो इबादत बनेगी, माँ-बाप की सेवा अमानत बनेगी, खुलेगा जब तुम्हारे गुनाहों का खाता, तो माँ-बाप की सेवा जमानत बनेगी। जिस घर में माँ-बाप हँसते है उस घर में ईश्वर बसते

 तूने जब धरती पर साँस ली तेरे माँ-बाप तेरे साथ थे, माता-पिता जब अंतिम साँस ले तब तू भी उनके साथ रहना। माँ-बाप की एक दुआ जिंदगी बना देगी, खुद रोएगी मगर आपको हँसा देगी, कभी भूल कर भी माँ को मत रुलाना, आँसू की एक बूँद पूरी धरती डूबा देगी। जिंदगी में ऊपर वाले से इतना जरूर मांग लेना की माँ के बिना कोई घर न हो और कोई माँ बेघर ना हो। करो दिल से सजदा तो इबादत बनेगी, माँ-बाप की सेवा अमानत बनेगी, खुलेगा जब तुम्हारे गुनाहों का खाता, तो माँ-बाप की सेवा जमानत बनेगी। जिस घर में माँ-बाप हँसते है उस घर में ईश्वर बसते है।