सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

एक अच्छी माँ तो हर बेटे के पास होती है लेकिन एक अच्छा बेटा हर एक माँ के पास नहीं होता। बाल वनिता महिला वृद्ध आश्रम से ईश्वर न दिखाई देने वाले माता-पिता होते है लेकिन माँ-बाप दिखाई देने वाले ईश्वर है। नफरत है मुझे हर उस इंसान से जो छोटी-छोटी बात में अपनी माँ की कसम खा कर उसे दाव पे लगा देते है। कुछ पल बैठा करो माँ-बाप के पास हर चीज नहीं मिलती मोबाइल के पास। जिंदगी में जादू बहुत देखे है पर यकीं मानिए बीमार होने पर माँ का नजर उतारने वाला जादू सबसे ज्यादा हुआ। किसी ने कहा है की अच्छे कर्म करने से मरने के बाद स्वर्ग मिलेगा और मैं कहता हूँ की माँ की सेवा करोगे तो जीते जी जन्नत मिलेगी।

 एक अच्छी माँ तो हर बेटे के पास होती है लेकिन एक अच्छा बेटा हर एक माँ के पास नहीं होता।

बाल वनिता महिला वृद्ध आश्रम से


ईश्वर न दिखाई देने वाले माता-पिता होते है लेकिन माँ-बाप दिखाई देने वाले ईश्वर है।

नफरत है मुझे हर उस इंसान से जो छोटी-छोटी बात में अपनी माँ की कसम खा कर उसे दाव पे लगा देते है।

कुछ पल बैठा करो माँ-बाप के पास हर चीज नहीं मिलती मोबाइल के पास।

जिंदगी में जादू बहुत देखे है पर यकीं मानिए बीमार होने पर माँ का नजर उतारने वाला जादू सबसे ज्यादा हुआ।

किसी ने कहा है की अच्छे कर्म करने से मरने के बाद स्वर्ग मिलेगा और मैं कहता हूँ की माँ की सेवा करोगे तो जीते जी जन्नत मिलेगी।बाल वनिता महिला वृद्ध आश्रम

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

कुछ ना पा सके तो क्या गम है, माँ-बाप को पाया है ये क्या कम है, जो थोड़ी सी जगह मिली इनके क़दमों में वो क्या किसी जन्नत से कम है।By वनिता कासनियां पंजाबएक रोटी के चार टुकड़े हो और खाने वाले पाँच तब "मुझे भूख नहीं है" ऐसा कहने वाली सिर्फ माँ होती है।हर बात को तुम भूलो भले माँ-बाप को मत भूलना, उपकार इनके लाखों है इस बात को मत भूलना।एक हस्ती है जो जान है मेरी, जो आन से बढ़कर मान है मेरी, खुदा हुकुम दे तो कर दू सजदा उसे क्यों की वो कोई और नहीं माँ है मेरी।धरती पर ईश्वर की तलाश है, मालिक तेरा बन्दा कितना निराश है, क्यों खोजता है इंसान ईश्वर को जबकि तेरे दुसरे रूप में माँ-बाप उनके इतने पास है।

कुछ ना पा सके तो क्या गम है, माँ-बाप को पाया है ये क्या कम है, जो थोड़ी सी जगह मिली इनके क़दमों में वो क्या किसी जन्नत से कम है। By वनिता कासनियां पंजाब एक रोटी के चार टुकड़े हो और खाने वाले पाँच तब "मुझे भूख नहीं है" ऐसा कहने वाली सिर्फ माँ होती है। हर बात को तुम भूलो भले माँ-बाप को मत भूलना, उपकार इनके लाखों है इस बात को मत भूलना। एक हस्ती है जो जान है मेरी, जो आन से बढ़कर मान है मेरी, खुदा हुकुम दे तो कर दू सजदा उसे क्यों की वो कोई और नहीं माँ है मेरी। धरती पर ईश्वर की तलाश है, मालिक तेरा बन्दा कितना निराश है, क्यों खोजता है इंसान ईश्वर को जबकि तेरे दुसरे रूप में माँ-बाप उनके इतने पास है।

समस्त देशवासियों को ‘विजयादशमी’ की हार्दिक शुभकामनाएं।बुराई पर अच्छाई, अधर्म पर धर्म और असत्य पर सत्य की जीत का यह महापर्व सभी के जीवन में नई ऊर्जा व प्रेरणा का संचार करे। देशवासियों को विजय के प्रतीक-पर्व विजयादशमी की बहुत-बहुत बधाई। मेरी कामना है कि यह पावन अवसर हर किसी के जीवन में साहस, संयम और सकारात्मक ऊर्जा लेकर आए।#बाल #वनिता #महिला #वृद्ध #आश्रम #संगरिया #राजस्थान #पंजाब #हरियाणा#देखना साथ हीं छूटे न #बुजुर्गों 👴👵का कहीं ,पत्ते🌿☘️ पेड़ों पर लगे हों तो हरे रहते हैं |🌳#अंतर्राष्ट्रीय_वृद्धजन_दिवस 🌺पर सभी देवतुल्य बुजुर्गों को मेरी तरफ से हार्दिक शुभकामनाएं |🌹सुख ,समृद्धि और स्वाभिमान को संजोनेवाले बुजुर्ग हमारे समाज की धरोहर है उनका सम्मान करें।नतमस्तक नमन🌺💐☘️🌹💐🎖️🙏🙏🙏

समस्त देशवासियों को ‘विजयादशमी’ की हार्दिक शुभकामनाएं। बुराई पर अच्छाई, अधर्म पर धर्म और असत्य पर सत्य की जीत का यह महापर्व सभी के जीवन में नई ऊर्जा व प्रेरणा का संचार करे।  देशवासियों को विजय के प्रतीक-पर्व विजयादशमी की बहुत-बहुत बधाई। मेरी कामना है कि यह पावन अवसर हर किसी के जीवन में साहस, संयम और सकारात्मक ऊर्जा लेकर आए। #बाल #वनिता #महिला #वृद्ध #आश्रम #संगरिया #राजस्थान #पंजाब #हरियाणा #देखना साथ हीं छूटे न #बुजुर्गों 👴👵का कहीं , पत्ते🌿☘️ पेड़ों पर लगे हों तो हरे रहते हैं |🌳 #अंतर्राष्ट्रीय_वृद्धजन_दिवस 🌺 पर सभी देवतुल्य बुजुर्गों को मेरी तरफ से हार्दिक शुभकामनाएं |🌹 सुख ,समृद्धि और स्वाभिमान को संजोनेवाले बुजुर्ग हमारे समाज की धरोहर है उनका सम्मान करें। नतमस्तक नमन🌺💐☘️🌹💐🎖️🙏🙏🙏