एक अच्छी माँ तो हर बेटे के पास होती है लेकिन एक अच्छा बेटा हर एक माँ के पास नहीं होता। बाल वनिता महिला वृद्ध आश्रम से ईश्वर न दिखाई देने वाले माता-पिता होते है लेकिन माँ-बाप दिखाई देने वाले ईश्वर है। नफरत है मुझे हर उस इंसान से जो छोटी-छोटी बात में अपनी माँ की कसम खा कर उसे दाव पे लगा देते है। कुछ पल बैठा करो माँ-बाप के पास हर चीज नहीं मिलती मोबाइल के पास। जिंदगी में जादू बहुत देखे है पर यकीं मानिए बीमार होने पर माँ का नजर उतारने वाला जादू सबसे ज्यादा हुआ। किसी ने कहा है की अच्छे कर्म करने से मरने के बाद स्वर्ग मिलेगा और मैं कहता हूँ की माँ की सेवा करोगे तो जीते जी जन्नत मिलेगी।
एक अच्छी माँ तो हर बेटे के पास होती है लेकिन एक अच्छा बेटा हर एक माँ के पास नहीं होता।
![]() |
बाल वनिता महिला वृद्ध आश्रम से |
ईश्वर न दिखाई देने वाले माता-पिता होते है लेकिन माँ-बाप दिखाई देने वाले ईश्वर है।
नफरत है मुझे हर उस इंसान से जो छोटी-छोटी बात में अपनी माँ की कसम खा कर उसे दाव पे लगा देते है।
कुछ पल बैठा करो माँ-बाप के पास हर चीज नहीं मिलती मोबाइल के पास।
जिंदगी में जादू बहुत देखे है पर यकीं मानिए बीमार होने पर माँ का नजर उतारने वाला जादू सबसे ज्यादा हुआ।
किसी ने कहा है की अच्छे कर्म करने से मरने के बाद स्वर्ग मिलेगा और मैं कहता हूँ की माँ की सेवा करोगे तो जीते जी जन्नत मिलेगी।बाल वनिता महिला वृद्ध आश्रम
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें