तूने जब धरती पर साँस ली तेरे माँ-बाप तेरे साथ थे, माता-पिता जब अंतिम साँस ले तब तू भी उनके साथ रहना। माँ-बाप की एक दुआ जिंदगी बना देगी, खुद रोएगी मगर आपको हँसा देगी, कभी भूल कर भी माँ को मत रुलाना, आँसू की एक बूँद पूरी धरती डूबा देगी। जिंदगी में ऊपर वाले से इतना जरूर मांग लेना की माँ के बिना कोई घर न हो और कोई माँ बेघर ना हो। करो दिल से सजदा तो इबादत बनेगी, माँ-बाप की सेवा अमानत बनेगी, खुलेगा जब तुम्हारे गुनाहों का खाता, तो माँ-बाप की सेवा जमानत बनेगी। जिस घर में माँ-बाप हँसते है उस घर में ईश्वर बसते
तूने जब धरती पर साँस ली तेरे माँ-बाप तेरे साथ थे, माता-पिता जब अंतिम साँस ले तब तू भी उनके साथ रहना।
माँ-बाप की एक दुआ जिंदगी बना देगी, खुद रोएगी मगर आपको हँसा देगी, कभी भूल कर भी माँ को मत रुलाना, आँसू की एक बूँद पूरी धरती डूबा देगी।
जिंदगी में ऊपर वाले से इतना जरूर मांग लेना की माँ के बिना कोई घर न हो और कोई माँ बेघर ना हो।
करो दिल से सजदा तो इबादत बनेगी, माँ-बाप की सेवा अमानत बनेगी, खुलेगा जब तुम्हारे गुनाहों का खाता, तो माँ-बाप की सेवा जमानत बनेगी।
जिस घर में माँ-बाप हँसते है उस घर में ईश्वर बसते है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें