माँ-बाप हमें बचपन में शहजादों की तरह पालते है तो हमारा भी फर्ज बनता है की बुढ़ापे में हम उन्हें बादशाहों की तरह रखें।वनिता कासनियां पंजाब द्वारामाँ-बाप की तकलीफों को कभी नजरअंदाज मत करना, जब ये बिछड़ जाते है तो रेशम के तकिये पर भी नींद नहीं आती।माँ की ममता और पिता की क्षमता का अंदाजा लगाना असंभव है।लोग माता-पिता की नसीहत तो भूल जाते है लेकिन वसीहत नहीं भूलते।शौक तो माँ-बाप के पैसों से पुरे होते है अपने पैसों से तो सिर्फ जरूरतें पूरी होती है।किसी ने माँ के कंधें पर सर रख के पूछा की माँ कब तक अपने कंधे पर सोने दोगी, माँ बोली जब तक लोग मुझे अपने कंधे पर न उठा ले।
माँ-बाप हमें बचपन में शहजादों की तरह पालते है तो हमारा भी फर्ज बनता है की बुढ़ापे में हम उन्हें बादशाहों की तरह रखें।
वनिता कासनियां पंजाब द्वारा
माँ-बाप की तकलीफों को कभी नजरअंदाज मत करना, जब ये बिछड़ जाते है तो रेशम के तकिये पर भी नींद नहीं आती।
माँ की ममता और पिता की क्षमता का अंदाजा लगाना असंभव है।
लोग माता-पिता की नसीहत तो भूल जाते है लेकिन वसीहत नहीं भूलते।
शौक तो माँ-बाप के पैसों से पुरे होते है अपने पैसों से तो सिर्फ जरूरतें पूरी होती है।
किसी ने माँ के कंधें पर सर रख के पूछा की माँ कब तक अपने कंधे पर सोने दोगी, माँ बोली जब तक लोग मुझे अपने कंधे पर न उठा ले।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें